Vivo X Fold 3 Launch DateVivo X Fold 3 Launch Date
Spread the love

Vivo X Fold 3 Launch Date: वीवो स्मार्ट फ़ोन कंपनी अपना नया फोल्ड फ़ोन मार्किट में ला रही है। इस दौर में अब लोग फोल्ड फ़ोन खरीदना पसंद कर रहे है। इन दिनों कई कम्पनियां फोल्डिंग स्मार्टफ़ोन कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है। उम्मीद है Vivo X फोल्ड 2024 के शुरुआत में मार्किट में आएगा। फोन लांच डेट से पहले ही इसके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन सोशल मीडिया पर लीक हो गए है। बताया जा रहा है की ये फ़ोन 50MP कैमरा और 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा है।

Vivo X Fold 3 Launch Date

सोर्सेज के मुताबिक ये फ़ोन 2024 के पहले क्वॉर्टर में मार्किट में आएगा। SmartPrix के मुताबिक यह फ़ोन करीब INR 1,14,990 तक के प्राइस में भारत में लॉन्च होगा।

Vivo X Fold 3 Launch Date - Image Source X
Vivo X Fold 3 Launch Date – (Image Source X)

Vivo X Fold 3 Display

सोर्सेज के अनुसार Vivo X Fold 3 में 8.2 इंच का LTPO Amoled Screen लगा हुआ है। जिसमे रेसोलूशन 1916 x 2160 pixels है। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 360 ppi है। इसका Refresh Rate 144 Hz और Touch Sampling Rate 240 Hz है।

Vivo X Fold 3 Display - Image Source X
Vivo X Fold 3 Display – (Image Source X)

Vivo X Fold 3 Camera

सोर्सेज के मुताबिक इस फ़ोन में Sony IMX866 कैमरा है जो की काफी हाई क्वालिटी कैमरा है। इसके बैक कैमरे कि कैपेसिटी है 50 MP + 12 MP + 12 MP Triple Rear Camera with OIS. इसमें 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग की भी कैपेसिटी है। फ्रंट कैमरा की कैपेसिटी है 16 MP + 16 MP Dual Front Camera.

Vivo X Fold 3 Camera
Vivo X Fold 3 Camera (Image Source X)

Vivo X Fold 3 Processor

Vivo X Fold 3 में लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर मिलने जा रहा है जिसका नाम है Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset. जो 3.3 GHz, Octa Core प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की परफॉरमेंस पिछले Snapdragon प्रोसेसर्स के मुकाबले काफी तेज़ है। इसमें 12 GB RAM और 256 InBuilt मेमोरी है।

Qualcomm Snapdragon 8 Gen3
Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 (Image Source X)

Vivo X Fold 3 Full Specification

GeneralAndroid v14
In Display Fingerprint Sensor
Display8.2 inch, LTPO AMOLED Screen
1916 x 2160 pixels
360 ppi
Foldable, Dual Display with HDR10+, 1800 nits (peak)
144 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
Camera50 MP + 12 MP + 12 MP Triple Rear Camera with OIS
K @ 30 fps Video Recording
16 MP + 16 MP Dual Front Camera
Sony IMX866
TechnicalQualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
3.3 GHz, Octa Core Processor
12 GB RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity4800 mAh Battery
120W Fast Charging
50W Wireless Charging
10W Reverse Charging
Battery4800 mAh Battery
120W Fast Charging
50W Wireless Charging
10W Reverse Charging

आशा है आपको Vivo X Fold 3 की सारी डिटेल्स समझ आ गयी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ताकि सभी को इस फ़ोन के बारे में जानकारी मिल सके। जुड़े रहे Bharatsambad.com के साथ।

यह भी पढे – Pariksha Pe Charcha 2024 – कुछ मुख्य बातें – नरेंद्र मोदी

By Ravi Shekhar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ravi Shekhar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 15 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे चीफ इन एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *