Hero Surge S32 Price and Launch Date – Hero Motocorp की एक सब्सिडरी कंपनी Surge ने एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बनाई है जो 3 वीलर से 2 व्हीलर वाले इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में बदल जाता है। जैसा कि आपने क्रिस्टोफर नोलन की फ़िल्म डार्क नाइट में देखा है कि बैटमैन की कार एक बाइक में बदल जाती है। Surge कंपनी ने कुछ वैसा ही इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल निकाला है। Surge एक Hero MotoCorp की स्टार्टअप कंपनी है। इस कंपनी ने इस व्हीकल का नाम Surge32 रखा है।
Table of Contents
Surge32 बहूत ही अनोखा थ्री वीलर है जो सिर्फ़ 3 मिनटों में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल जाता है। Hero Surge32 एक इलेक्ट्रिक सी डब्लू ई रिक्शा भी है और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। Harsh Goenka, आरपीजी/RPG ग्रुप के चेयर मैन , ने अपने twitter handle पर इसकी एक वीडियो शेयर की है। Surge32 बनाने का मकसद ये है की अगर किसी को 3 Wheeler कार्गो चाहिए ऑर 2 Wheeler स्कूटी भी चाहिए तो यूजर को 2 अलग अलग गाड़ी खरीदने की जरूरत ना पड़े। ऑर Surge32 उन 2 गाड़ियों के मुकाबले काफी सस्ता पड़ने वाला है यूजरस् को।
#Hero has unveiled a revolutionary three-wheeler that transforms into a two-wheeler, showcasing the innovative spirit and ingenuity of Indian engineering. It's amazing to witness such groundbreaking advancements. #Innovation #MakeInIndia 🇮🇳 🛵 pic.twitter.com/yHJPzys5kb
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 26, 2024
Surge32 EV Features
Surge32 EV एक 3W इलेक्ट्रॉनिक कारगो है। इसकी front seat पर पैसेंजर कैबिन दिया गया है जिसके साथ headlights ,turn indicator, wind screen भी आते हैं। इस कार्गो में कंपनी ने दरवाज़े नहीं हैं, परंतु आने वाले समय में यह दरवाज़े की सुविधा दे सकते हैं। Surge S32 के बैटरी और पावर को 2W स्कूटर और 3W vehicle मे बाँटा गया है। 2W scooter में 3KW इंजन है और 3W vehicle में 10kw इंजन है। 2W स्कूटर के लिए 3.5kwh बैटरी लगी है ऑर एक 3W कार्गो के लिए 11kwh बैटरी लगी है। कार्गो और इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड भी अलग है। कार्गो की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा और स्कूटर की 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Hero Surge S32 Design
सबसे रोचक बात यह है कि सिर्फ़ एक बटन दबाते ही यह एक कार्गो से ई-स्कूटर में बदल जाता है। कार्गो का जो कैबिन है वह पूरी तरह एक स्कूटर के समान transform हो जाता है। इस स्कूटर के अपने LED headlights, turn indicator और switch gear है।
Hero Surge S32 Price and Launch Date
Hero Surge S32 Price and Launch Date – यह वाहन 2 in 1 की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी कार्गो तो कभी स्कूटर। कंपनी ने अभी इस EV वाहन की क़ीमत नहीं बतायी है। परंतु जैसा कि हमे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल रहा है इसकी क़ीमत 2,00,000-3,00,000 रुपये के बीच हो सकती है। इससे भारत के हीरो वर्ल्ड 2024 में showcase किया गया था। Hero Surge S32 Launch Date की बात करे तो अभी तक कंपनी के तरफ से इस बात का कोई खुलासा नई किया गया है।
Hero Surge S32 EV Specification
Name | Hero Surge S32 |
Hero Surge S32 Price In India | 2 Lakhs To 3 Lakhs approx |
Category | 2 in 1 Convertible Electric Scooter Cum Cargo |
Battery | 11 KW (Cargo), 3.5 KW (Electric Scooter) |
Motor Power | 3 KW Motor (Electric Scooter), 10 KW (Cargo Mode) |
Hero Surge S32 Launch Date | Officially Not Confirmed |
Features | Digital instrument cluster, LED headlights, Bluetooth connectivity, switch gear, Turn indicator |
Hero Surge S32 Safety
- मेटल बॉडी
- सैफ एण्ड रीलाइअबल बैटरी – ईसकी बैटरी को 1 lakh km रन करके टेस्ट किया है। ईसमे Thermel Safety भी है।
- हेवी ड्यूटी Ladder फ्रेम – ईस फ्रेम की मदद से यह EV काफी वजन आसानी ढो सकता है।
- Tamper proof locking
- पावरफूल Chassis
यह भी पढे – PayTM Closing Soon – जल्द निकाले अपने पैसे – अंतिम तारीख 29 Feb