Ravindra JadejaRavindra Jadeja and Sarfaraj Khan
Spread the love

Ravindra Jadeja हुए चोटिल। इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होना है। इस बीच टेंशन बढ़ाने वाली खबर आई है की ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा अन्फिट हो गए है। भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है जिसके बाद दूसरे टेस्ट को जीतना और भी अहम हो गया है।

Ravindra Jadeja के बाहर होने की वजह

Ravindra Jadeja दूसरे टेस्ट से हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर हैं, जिसकी वजह से भारत को ना केवल एक गेंदबाज बल्कि एक बहुत उपयोगी बल्लेबाज की भी कमी खलने वाली है, जड़ेजा की जगह पर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है जो कि एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं, एक और विकल्प कुलदीप यादव का भी है जो कि स्पिन गेंदबाजी का बहुत अच्छा विकल्प है परंतु बल्लेबाजी में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं।

विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों से व्यक्तिगत कारणों से बाहर हैं और के एल राहुल भी चोट की वजह से राजकोट टेस्ट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया है जिनके घरेलू सीजन बहुत ही बेहतरीन रहे है। अगर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलता है तो उनसे भी बड़ी उम्मीदें होंगी।

Sarfaraj Khan के आकड़े

Batting & Fielding

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC4566103912301*69.85555070.48141144373500
List A3727962911734.9466894.16206713160
T20s96742111886722.41926128.290311633380
Sarfaraj Khan Stats

Bowling

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR
FC451741229552/322/4859.004.2982.4
List A373545611/171/1756.006.2254.0
T20s9628906.75
Sarfaraj Khan Stats

टीम इंडिया के लिए गिल और श्रेयस अय्यर का हलिया फॉर्म भी एक चिंता विषय है, गिल का लगतार फेल होना उनके चयन पर भी सवालिया निशान उठ रहा है, राजकोट टेस्ट में हम नए चेहरे जैसे रजत पाटीदार या सरफराज खान को भारत के लिए डेब्यू करते देख सकते हैं।

वही इंग्लैंड टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ बहुत सकारात्मक नजर आ रही है, पोप के 196 रन के मैच जिताऊ पारी ने पूरी टीम में नई ऊर्जा डाल दी, रही बात प्लेइंग 11 की तो शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन को जैक लीच और मार्क वुड की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

खेल जगत की ऑर भी खबर के लिए जुड़े रहिए BharatSambad न्यूज के साथ।

By Ankit Kumar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ankit Kumar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 5 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *