India vs England Day 3 का खेल हमेशा से ही मैच की दिशा तय करने वाला दिन माना जाता है और हुआ भी कुछ ऐसा ही है, अब मैच ऐसे मोड़ पर है जहां पर फैसला किसी एक टीम के पक्ष में आना तय है, अगर बारिश मैच में कोई खलल ना डाले तो। दिन के दूसरे ओवर में ही रोहित (13) का विकेट लेकर जेम्स एंडरसन ने भारत को पहला झटका दिया, और अपने अगले ही ओवर में जायसवाल (17) को आउट कर दिया। इसके बाद क्रीज पर आए गिल और अय्यार ने संभल कर बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर 81 रन बनाए, अय्यार (29) के आउट होने के बाद डेब्यूटेंट पाटीदार भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद आए अक्षर पटेल (45) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और गिल के साथ 89 रन जोड़े, इसी बीच गिल ने अपने आलोचकों का मुंह बंद किया, शानदार शतक (104) गिल के शतक में उनकी किस्मत और इंग्लैंड के फील्डरों ने कैच लिया ड्रॉप कर के उनका भरपुर साथ दिया। जब गिल आउट हो गए तो भारत का स्कोर 211 रन पर 5 विकेट था, पर पुछल्ले बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके और भारत की पूरी टीम 255 रन पर ऑल आउट हो गई, इंग्लैंड की तरफ टॉम हार्टले ने 4, रेहान अहमद ने 3, जेम्स एंडरसन ने 2 और शोएब बशीर ने 1 विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 1 बार फिर 50 रन की साझेदारी की, इंग्लैंड को पहला और आज का एकलौता झटका अश्विन ने दिया और बेन डकेट को 28 रन पर आउट किया। दिन के बचे हुए 3 ओवर खेलने के लिए इंग्लैंड ने नाइट वॉचमैन के रूप में रेहान अहमद को भेज दिया, दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुक्सान पर 67 रन बना लिए थे। इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 332 रन चाहिए और भारत को जीत के लिए 9 विकेट। ये देखना दिलचस्प होगा के मैच कल किस तरफ झुकता है, सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया किसी भी तरह ये मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी तो वही इंग्लैंड की टीम से मैच जीतकर भारत के 11 साल से चल रहे भारत में विजय रथ को रोकना चाहेगी।
यह भी पढे – India vs England Day 2 – Visakhapatnam Test Match
यह भी पढे – India vs England Day 1 – Visakhapatnam Test Match