India vs England Day 2India vs England Day 2
Spread the love

India vs England Day 2 के खेल के हीरो रहे यशस्वी जयसवाल और जसप्रीत बुमराह, दिन का खेल शुरू होते ही जयसवाल ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया, इसके साथ ही भारत के लिए 2009 में सौरव गांगुली के बाद 200 बनने वाले भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए साथ ही भारत के तीसरे सबसे युवा (22 साल 37 दिन) 200 बनने वाले बल्लेबाज़ भी बने, जयसवाल से ऊपर नाम विनोद कांबली 2 बार (21 साल 35 दिन/ 21 साल 56 दिन) और सुनील गावस्कर (21 साल 283 दिन) का आता है।

इंग्लैंड टीम को 22 ओवर ही लगे भारतीय टीम के 4 विकेट गिराने में, भारत के लिए टॉप स्कोरर जायसवाल रहे जिसने 209 रन बनाए, इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद और शोएब बशीर ने 3-3 विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड दूसरी पारी मे – India vs England Day 2

इंग्लैंड ने शुरुआत तेज की और पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े, इंग्लैंड टीम को पहला झटका, कुलदीप यादव ने बेन डकेट (21) को आउट करके दिया, इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे, इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर जैक क्रॉली (76) ) रहे, 114 रन पर 2 विकेट खाने के बाद बुमराह ने इंग्लैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया, मैच की सबसे अच्छी गेंद ओली पोप को फेंकी बुमराह की यॉर्कर रही, बेन स्टोक्स (47) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी बुमराह ने बोल्ड आउट करके इंग्लैंड की बढ़त लेने की उम्मीद को खत्म कर दिया और पूरी इंग्लैंड की टीम 253 रन पर ऑलआउट हो गई भारत की तरफ से बुमराह ने 6, कुलदीप ने 3 और अक्षर ने 1 विकेट हासिल किया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरा पारी में बिना कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए थे और अब भारत की कुल बढ़त 171 रन की हो गई है, तीसरे दिन टीम इंडिया की नजर इंग्लैंड के लिए 1 बड़ा टारगेट सेट करने पर होगी ताकी मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत की जा सके।

यह भी पढे – India vs England Day 1

By Ankit Kumar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ankit Kumar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 5 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *