India vs England Day 1India vs England Day 1
Spread the love

India vs England Day 1 का पहला दिन दोनों टीमों के लिए बराबर रहा, जहां भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 336 रन बनाए वही इंग्लैंड ने 6 विकेट गिरा कर भारत को बैकफुट पर रखने की कोशिश की और काफी हद तक कामयाब रहे, भारत के लिए आज के दिन के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल जो 179 रन पर नबाद है और कल उनकी नजर अपनी पहली डबल सेंचुरी पर होगी।

दिन की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर बैटिंग करने से हुई, भारत ने संभलकर बैटिंग शुरू की और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े, रोहित (14) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए गिल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और जायसवाल के साथ मिलकर 49 रन जोड़ने के बाद 34 रन बनाकर एंडरसन के हाथ आउट हो गए, गिल के बाद बैटिंग करने आए अय्यर ने भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं किया और 27 रन बनाकर आउट हो गए, आउट होने से पहले जायसवाल और अय्यर की जोड़ी ने 90 रन की पार्टनरशिप की।

अय्यर का विकेट गिराने के बाद बैटिंग करने आए भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे रजत पाटीदार, रजत ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, लेकिन रेहान अहमद की एक गेंद को डिफेंस करते हुए बड़े ही अनलकी तारिके से बोल्ड आउट हो गए, इसके बाद अक्षर (27) और विकेट कीपर भरत (17) ज्यादा देर टिक नहीं पाए और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 336 रन पर 6 विकेट खो दिए थे, जायसवाल 179 रन और अश्विन 5 रन बनकर अबी बी क्रीज पर मौजुद है।

By Ankit Kumar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ankit Kumar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 5 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

One thought on “India vs England Day 1 – Visakhapatnam Test Match”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *