India Beats England – दूसरा टेस्ट मैच जीत कर भारत ने 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है, इंग्लैंड टीम ने अपने कल के स्कोर 67/1 के आगे खेलते हुए एक सहमी हुई शुरूवात करी और टीम का स्कोर 95 रन तक ले गए। आज के दिन का पहला और इंग्लैंड की पारी का दूसरा विकेट अक्षर पटेल ने रेहान अहमद (23) को आउट कर दिया।
इसके बाद अगले 60 रन के भीतर ही ओली पोप (23) और जो रूट (16) अश्विन का शिकार बने। इसके बाद ज़ैक क्रॉली (73) और जॉनी बेयरस्टो (26) ने 50 रन जोड़े, बाद में 5 गेंदों के अंदर ही आउट हो गए। पहले क्रॉली को कुलदीप ने पगबाधा आउट किया, तो अगले ही ओवर में बेयरस्टो को बुमराह ने आउट कर दिया।
लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो सबकी चिंता का विषय थे बेन स्टोक्स, क्योंकि उनकी काबिलियत से पूरा क्रिकेट जगत अच्छी तरह से परिचित है, पर श्रेयस अय्यर के एक शानदार थ्रो ने स्टोक्स (11) को रन आउट करके इंग्लैंड की जीत की उम्मीद को ख़तम कर दिया। स्टोक्स के विकेट के बाद औपचारिकता ही बची थी और बुमराह और मुकेश कुमार ने आखिरी के 3 विकेट लेकर भारत को सीरीज में बाराबरी पे खड़े कर दिया।
मैच में जायसवाल (209, 17) और गिल (34, 104) ने बैटिंग की शानदार क्लास दिखाई और मैच में हमेशा ही भारतीय टीम को बनाया रखा परंतु भारत की गेंदाज़ी के लीडर कहे जाने वाले बमराह को उनकी शानदार बॉलिंग परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। रोहित ने भी अपने स्टार खिलाड़ी भूमराह की बहुत तारीफ की और पिच के प्रतिस्पर्धी होने पर खुशी जाहिर की। टेस्ट मैच 106 रन से जीत कर भारत ने सीरीज तो बराबर कर ली पर आगे आने वाले 3 मैच खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक क्षमता की अच्छी परीक्षा होगी।
India Beats England – Day 1,2 and 3 यहा पढे
यह भी पढे – India vs England Day 3 – Visakhapatnam Test Match
यह भी पढे – India vs England Day 2 – Visakhapatnam Test Match
यह भी पढे – India vs England Day 1 – Visakhapatnam Test Match