ICC U19ICC U19 - Image Source - ICC Twitter
Spread the love

ICC U19 – पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फिर वनडे वर्ल्ड कप और अब अंडर 19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातर तीसरी बार आईसीसी इवेंट में धूल चटाई। कहानी हर बार की तरह ही रही भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शुरू से आखिरी तक शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में पूछा और फाइनल मैच में चूक गया।

ICC U19 World Cup Final Highlights

ICC U19 World Cup Final Stats

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग की और एक कैथिन पिच पर 7 विकेट के नुक्सान पर 253 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन हाजस सिंह (55) रन बनाए। इसके अलावा हैरी डिक्सन (42), ह्यू वेइबगेन (48) और ओलिवर पीक ने नबाद 46 रन की पारी खेली।

भारत की तरफ से राज लिम्बनी ने 3, नमन तिवारी ने 2 और सौम्या पांडे और मुशीर खान ने 1-1 विकेट हासिल किया। . जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 रन पर आदर्श कुलकर्णी 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंतराल में विकेट गिरते रहे और भारत की पूरी पारी 174 पर सिमट गई।

भारत ये मैच 79 रन से हार गया। भारत की तरफ से आदर्श सिंह ने 47 और मुरुगन अभिषेक ने 42 रन की जुझारू पारी खेली पर उनके ये पारी भारत की छठी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप नहीं जीता सकी। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत कर भारत को लगातर तीसरी बार आईसीसी इवेंट के फाइनल में हराया।

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान उदय सहारन के नाम रहे जिन्होनी 397 रन बनाएं। सबसे ज़्यादा 21 विकेट दक्षिण अफ़्रीका के क्वेना मफ़ाका के नाम रहे। टूर्नामेंट का उच्चतम स्कोर न्यूजीलैंड के स्नेहिथ रेड्डी (147*) ने बनाया जबकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा इंग्लैंड के ताज अली के नाम रहा, जिन्होनें जिम्बाब्वे के खिलाफ 29 रन देकर 7 विकेट हासिल किये।

यह भी पढे –

AUS vs WI: Glenn Maxwell के कहर से नई बचे कैरेबियन बॉलर, सबसे ज्यादा T20 सेंचुरी बनाने वाले बैट्समेन बने

By Ravi Shekhar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ravi Shekhar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 15 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे चीफ इन एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *