Glenn Maxwell: वेस्टइंडीज के खिलाफ Glenn Maxwell ने 55 गेंदों पर नाबाद 120 रन बना डाले। इस इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। यह अंतर्राष्ट्रीय T20 में Glenn Maxwell का पांचवां शतक है।
Table of Contents
Glenn Maxwell T20 Format Stats
एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ Glenn Maxwell का कहर देखने को मिला। इन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 120 रन बना डाले। इस इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। यह अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में इनका का पांचवां शतक है। अब Glenn Maxwell अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज Rohit Sharma के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। Maxwell साथ साथ Rohit Sharma ने अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में 5 बार शतक लगाया हुआ है।
Cricket.com.au ट्विटर हैन्डल ने Maxwell के शतक के बाद की पिक्चर शेयर की ऑर उन्हे क्रिकेट का Genius बताया।
A genius. Take a bow, Glenn Maxwell! #AUSvWI pic.twitter.com/fGuCProEob
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 11, 2024
एडिलेड T20 Stats
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जवाब मे ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमे Maxwell ने 55 गेंदों पर नाबाद 120 रन की पारी खेली ऑर Tim David ने 14 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब मे 20 ओवर मे केवल 207 रन ही बना सकी ऑर ऑस्ट्रेलिया 34 रन से विजयी रहा। वेस्टइंडीज की तरफ से Rovman powell ने सबसे ज्यादा, 36 गेंदों मे 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा Andre Russell ने 16 गेंदों मे 37 रन बनाए। Marcus Stoinis ने सबसे अपने 4 ओवर्स मे 36 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया इस T20 सीरीज मे 2-0 की बढ़त के बाद यह श्रंखला भी अपने नाम कर लिया है। इस श्रंखला का आखिरी मैच 13 Feb को खेल जाना है। वेस्टइंडीज के लिए यह महज औपचारिकता ही बची है।
यह भी पढे –