Poonam Pandey DeathPoonam Pandey Death
Spread the love

Poonam Pandey Death की न्यूज़ में बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर से हुई है जिनसे वो पिछले कुछ दिनों से जूझ रही थी। जैसा कि पूनम पांडे हमेशा सुर्खियों में रहती है तो फैन्स को ये लग रहा था कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है लेकिन उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम पोस्ट से ये खबर सामने आई है। पूनम पांडे की pr टीम ने यह न्यूज़ कन्फर्म की है कि वो अब इस दुनिया में अब नहीं रही है।

Poonam Pandey Death न्यूज लीक

उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट में यह लिखा है कि –

यह सुबह हमारे लिए कठिन है और आपको यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि सर्वाइकल कैंसर के कारण आपकी प्यारी पूनम अब हमारे बीच नहीं रही है। उनके कॉन्टेंट में आने वाला हर इंसान से उन्हें प्यार मिला है। हमारी दुख की इस घड़ी में हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करते हैं और उनकी शेयर की गई हर बात को हम प्रेम से याद रखेंगे।

Poonam Pandey Death

Poonam Pandey Death से सदमे मे फैंस

पूनम पांडे की मौत की खबर के बाद उनके फैन्स गहरे सदमे मे है। फैंस अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे है। बॉलीवुड स्टार्स Kangna Ranaut ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया है। कुछ फैंस का ये भी मानना है की उनकी इंस्टाग्राम id हैक हो गई है।

Poonam Pandey Death Reaction
Poonam Pandey Death

जैसा बताया जा रहा है की उनका निधन उनके होमटाउन उत्तर प्रदेश में हुआ है।

Poonam Pandey का फिल्मी करिअर

अभिनेत्री पूनम पांडे का परिवार उत्तर प्रदेश से है लेकिन वह अपने करियर के शुरुआत से ही दिल्ली में रह रही थी। उनका जन्म 11 मार्च 1991 को साधारण परिवार में हुआ था। अपने विवादित बयानों और अजीबोगरीब बातों की वजह से पूनम पांडे हमेशा ही मीडिया में छाई रहती थी। उनकी पहली फ़िल्म “Nasha” 2013 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा उन्होंने मालिनी एंड कंपनी, दिल बोले हड़िप्पा जैसी फिल्मों में भी अपना जौहर दिखाया है। रिसेंटली वह कई रियलिटी शो में भी देखी गई जैसे फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी और लॉकअप। छोटे पर्दे पर भी उनको फैन्स का बहुत प्यार मिला।

Also Read Ravindra Jadeja – टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किले, रवींद्र जडेजा हुए 2nd टेस्ट मैच से बाहर, Sarfaraj Khan को मिली जगह

Also Read Animal Movie Release हो रही है Netflix पर 26 January को

By Ravi Shekhar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ravi Shekhar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 15 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे चीफ इन एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *