Poonam Pandey AlivePoonam Pandey Alive
Spread the love

Poonam Pandey Alive जी हा सही सुना आपने, पूनम पांडे जिंदा है। शुक्रवार की सुबह पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें यह बताया गया कि पूनम पांडे का निधन हो गया है उस निधन का कारण सर्वाइकल कैंसर बताया गया था। यह ख़बर चारों तरफ़ सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई हालाँकि ऐसा हो गया कि लोग श्रद्धांजलि देने लग गए परंतु जब उनके फ़ैमिली फ्रेंड से कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी तो ऐसे में लोगों ने सन्देह करना शुरू कर दिया। तभी शनिवार की सुबह सोशल मीडिया में अपने इंस्टाग्राम पे जाकर पूनम पांडे ने लाइव आकर बताया कि वो ज़िंदा है और उन्होंने यह सब कुछ इसलिए किया ताकि लोगों में सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता हो और लोग उस बारे में बात करें।

पूनम पांडे ने लेटेस्ट विडिओ मे क्या कहा

पूनम पांडे ने अपने वीडियो में यह कहा मैं ज़िंदा हूँ, मैं सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं मरी हूँ। दुर्भाग्य से ये मैं उन हज़ारों महिलाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी जान गंवा दी। ऐसा इसलिए नहीं हुआ कि वह कुछ कर नहीं सकती, बल्कि उनकी जान इसलिए गई क्योंकि उन्हें इस कैंसर के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। मैं यहाँ इसलिए हूँ ताकि आपके बता सकूँ कि बाक़ी कैंसर की तरह सर्वाइकल कैंसर का भी इलाज हो सकता है।

पूनम पाण्डे ने आगे यह लिखा है कि HPV वैक्सीन और जल्द डिटेक्शन टेस्ट ही हमें हेल्प कर सकता है इससे जड़ से हटाने के लिए लोगों की जागरूकता बहुत जरूरी है।

आइए क्रिटिकल अवेयरनेस के साथ एक दूसरे को सशक्त बनाएँ। क्या किया जा सकता है इसके बारे में गहराई से जानने के लिए बारे में दिए गए लिंक पर जाए। आइए मिलकर इस बीमारी की विनाशकारी प्रभाव को ख़त्म करने का प्रयास करें।

क्या था शुक्रवार के पोस्टर में

पोस्ट में शेयर करते हुए यह लिखा गया था कि आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। उनकी जीवित रहते जो भी उनके संपर्क में आया, उन्हें प्यार दिया दुख की इस घड़ी में हम नियंता बनाए रखने का अनुरोध करेंगे हम उनकी हमारे द्वारा साझा की गई सभी बातों को याद करते हैं।

लोगों ने पूनम को Insensetive बताया

सोशल मीडिया पर लोग पूनम को Insensetive कह रहे है, इसके बचाव मे पूनम ने बताया की उनकी माँ को भी throat कैंसर हुआ था ऑर वो अच्छे से जानती है की कितनी तकलीफ होती है जब आपके खुद के घर मे कैंसर होता है ऑर अगर आपको उसके बारे मे नहीं पता होता है नया चाहते हुए भी देर ऑर जाती है ऑर हम अपनों को खो देते है। हालांकि पूनम का मकसद जो भी रहा हो लेकिन ये तो सच है की उनकी मौत के न्यूज के बाद सर्विकल कैंसर बीमारी ट्रेंडिंग मे थी इंडिया मे ऑर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले Keywords मे से एक था।

पूनम का इंस्टाग्राम फॉलोवर्स मे बढ़ोतरी

पूनम के इस वाइरल न्यूज के बाद उनके इंस्टाग्राम पर करीब 4 लाख फॉलोवर्स की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले भी पूनम पांडे अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती थी। 2011 मे पूनम ने कहा था की वो Nude होकर पब्लिक मे आएंगी अगर इंडिया 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाती है तो। हालांकि बाद मे उन्होंने यह भी कहा की उनको क्रिकेट से कोई मतलब नई है ऑर वो कमेन्ट बस पब्लिसिटी स्टन्ट के लिए था।

यह भी पढे – Poonam Pandey Death – 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से हुई मौत

By Ravi Shekhar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ravi Shekhar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 15 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे चीफ इन एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *