Bhakshak Movie
Spread the love

Bhakshak Movie Based on Real Events and Story, Muzaffarpur Women Shelter Home Case: 

बॉलीवूड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक रियल लाइफ फिल्म भक्षक में आ रही है। यह फिल्म हमे कई ऐसे पहलू दिखा रही है जिसे शायद हमने सोचना भी बंद कर दिया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 फ़रवरी 2024 को रिलीज हुई है. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के दिल मे देखने की रुचि जगा दी है ।इस फिल्म के डायरेक्टर पुलकित है। भूमि पेड़नेकर के अलावा संजय मिश्रा, सई ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।

मूवी ट्रैलर

Bhakshak Movie – संक्षेप मे

इस फिल्म में भूमि एक पत्रकार के चरित्र में है जिसने ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जिसमें बच्चियों के साथ गलत किया जाता हैं। भूमी इस फिल्म में कई ऐसे सवाल कर रही है जो आज के सोसाइटी को आइना दिखाती है। फिल्म में दिखाए गए दृश्य आपके रोंगटे खड़े कर देते हैं।

फिल्म में यह दिखाया गया है कि, कैसे एक भक्षक शेल्टर होम की आड़ में लड़कियों के साथ दुष्कर्म करता है। पुलिस या कोई भी सरकारी कर्मचारी उसके खिलाफ एक्शन नहीं ले रहा है। तभी भूमी जो एक पत्रकार हैं, वह इस केस के पीछे लग जाती है. वह उन लड़कियों को उस शेल्टर होम से बाहर निकाल कर,पूरी दुनिया के सामने उस भक्षक का पर्दा फ़ाश करना चाहती जो रक्षक होने का दावा  करता है। भूमी को इस दौरान कई मुश्किलें भी आती है परंतु वह हार नहीं मानती।

फिल्म में भूमि ने एक सवाल किया है कि “दूसरों के दर्द में दुखी होना भूल गए क्या आप? क्या अब भी आप अपनी गिणती इंसानों में करते हैं? या अपने आप को भक्षक मान चुके हैं?” भूमि अपने इस सवाल से आज के स्वार्थी समाज को आइना दिखाती है जिसे, दूसरों के साथ क्या हो रहा है उससे फर्क नहीं पड़ता, जब खूद पर आती है तो दर्द समझ आता है।

Bhakshak Movie Based on True Real Events and Story

फिल्म को देखने के बाद लोगों में यह जिज्ञासा आई की ,क्या यह फिल्म किसी सच्ची घटना पर आधारित हैं ? तो हाँ, यह एक रियल ईवेंट पर बनी फिल्म है।

यह फिल्म मुजफ्फरपुर, बिहार की एक सच्ची घटना पर आधारित है। भक्षक फिल्म, मुजफ्फरपुर बिहार, के एक शेल्टर होम केस को दिखाती हैं जहां, ब्रजेश ठाकुर और 11 लोग कई नाबालिक लड़कियों के शारीरिक और यौन पिरण के कारण आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। यह केस लोगों के नजर में 2018 में सामने आई ।

Mastermind

इस फिल्म में आदित्य श्रीवास्तव बंसी साहू का पत्र निभा रहे है जो वास्तविक जीवन के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर से प्रेरित है।इस घटना के बारे मे लोगों को तब पता चल जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) ने 26 मई, 2018 को बिहार सरकार को एक रिपोर्ट पेश की।यह रिपोर्ट आने के बाद इस सेशेल्टर होम में जो नाबालिक लड़कियां थी उनके साथ होने वाले यौन शोषण पर पहली बार ध्यान गया।

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

29 मई, 2018 को, बिहार सरकार ने लड़कियों को शेल्टर होम से किसी दूसरे सुरक्षित जगह रख दिया। 31 मई 2018 को इस केस में 11 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। लग भग 3 महीने के बाद, 2 अगस्त, 2018 को Supreme court ने मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम’ में 30 से अधिक नाबालिक लड़कियों पर यौन शोषण को स्वीकार किया और 28 नवंबर को जांच CBI को सौंप दिया गया।

शेल्टर होम’ का नियंत्रण Bihar Peoples Party (BPP) के पूर्व विधायक ब्रजेश ठाकुर द्वारा किया जाता था। उन्हें POCSO अधिनियम के अंतर गत गंभीर यौन उत्पीड़न और बलात्कार का दोषी पाया गया था। वह आज के समय में 2020 में दिल्ली न्यायालय द्वारा दोषी ठहरने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

IMDB रेटिंग

अभी तक कुल 1600 लोगों ने IMDB पर Bhakshak Movie की रेटिंग दी है ऑर अभी कुल रेटिंग है 7.3 मतलब की दर्शकों को यह फिल्म आकर्षित कर रही है।

Bhakshak (2024) on IMDb

यह भी पढे –

By Ravi Shekhar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ravi Shekhar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 15 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे चीफ इन एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *