PayTM Closing Soon – जी हाँ, बंद हो रहा है PayTM। RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है जिस पर RBI ने कोई भी बैंकिंग गतिविधि करने पर रोक लगा दिया जिसमे कोई पैसा जमा, क्रेडिट लेनदेन, वॉलेट टॉपअप, फास्ट टैग टॉपअप, बिल भुगतान नहीं कर सकता है। आज इंडिया मे लगभग हर व्यक्ति PayTM की कोई ना कोई सर्विस यूज कर रह है। इस खबर के बाद लोग अपना पैसा निकाले जा रहे है। अगर किसी ने PayTM से लोन लिया हुआ है तो उसमे कोई बदलाव नहीं होगा। कस्टमर को अपनी EMI पहले की तरह ही पी करनी होगी।
Table of Contents
PayTM Closing Soon – क्यूँ बंद हो रहा है PayTM बैंक?
2022-23 से ही आरबीआई की नजर PayTM बैंक पर थी। RBI ने 2022 मे भी PayTM बैंक को फटकार लगाई थी। RBI बैंक के Audit team और उसके बाद Externals Auditors द्वारा की गई अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के जवाब में PayTM के खिलाफ यह निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है की इसमे मनी लौंदरिंग भी हुआ है।
क्या आप अपना जमा पैसा निकाल पाएंगे?
RBI ने यह कहा है कि कोई भी कस्टोमर अकाउंट नहीं खोल सकता और न ही कोई टॉप किया जा सकता है परंतु जो भी यूज़र पहले से हैं वो अपना बैलेंस यूज़ कर सकते हैं और कभी भी निकाल सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे निकालने का समय सीमा नहीं दिया गया है। RBI ने सख्त निर्देश दिए है की हर 1 कस्टमर का अकाउंट 29 फ़रवरी से पहले PayTM क्लेयर करे।
PayTM Share Price
इस न्यूज के बाद PayTM Share Price मे 20 फीसदी की गिरावट देखि गई है। 31 जनवरी को 1 शेयर की कीमत INR 763 थी और आज INR 487 तक आ गया हैं। RBI की एक्शन के बाद Investors काफी डरे हुए है और काफी तेजी से अपना पैसा निकाल रहे हैं। PayTM founder Vijay Shekhar Sharma ने मीडिया मे अपना बयान दिया है की वो कस्टमर के पैसे पर कोई आंच नई आने देंगे। PayTM अपनी पहली लिस्टिंग मे INR 1560 का था। जो अभी की प्राइस से लगभग 3x से भी ज्यादा है।
PayTM Closing Soon – कुछ आकड़े
आज PayTM के पास 300 Million ऐक्टिव Wallet है ऑर 30 Million बैंक Accounts है। PayTM के 8 Million FastTag यूनिट भी है। Paytm बैंक की शुरुआत 2017 मे की गई थी और इन्होंने अपना पहला ब्रांच नोएडा मे खोल था। 2018 मे इन्होंने अपना पहला डेबिट कार्ड लॉन्च किया। महज 2 साल मे PayTM ने 50 Million अकाउंट ओपन कर दिए। 2019 मे ही यह देश का पहला ऐसा बैंक बना जो 24*7 NEFT ट्रांसफेर सर्विस ऑफर कर रह था। लोगों की माने तो इंडिया मे डिजिटल पेमेंट रेवलूशन लाने वाला PayTM ही था।
क्या PayTM UPI काम करेगा?
अगर आपने PayTM से PayTM पेमेंट बैंक का अकाउंट लिंक किया है तो आप UPI के ज़रिये पेमेंट नहीं कर सकते परंतु अगर किसी अन्य बैंक अकाउंट को लिंक किया है तो आप UPI पेमेंट कर सकते हैं।
PayTM Wallet के पैसों का क्या होगा?
29 फ़रवरी के पहले वॉलेट में जो मौजूद पैसे हैं या तो आप उनको ख़र्च कर लीजिए या तो आप किसी दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालाँकि 29 फ़रवरी के बाद आप अपने वॉलेट के पैसों का इस्तेमाल या तो बिजली या टेलीफ़ोन या किसी और बिल को चुकाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या दुकानदार PayTM के जरिए पैसा रीसीव कर पाएगा?
अगर दुकानदार PayTM पेमेंट बैंक यूज़ कर रहे हैं तो वह 29 फ़रवरी के बाद से पैसे रीसीव नहीं कर पाएंगे।
PayTM Closing Soon – पेमेंट बैंक और PayTM एप दोनों बंद हो रहे है?
PayTM एप पहले की तरह काम करता रहेगा। केवल PayTM पेमेंट बैंक की सर्विसिस बंद की जाएगी।
यह भी पढे – Poonam Pandey Alive – जिंदा है पूनम, जाने क्या था मामला