Budget 2024Budget 2024
Spread the love

Budget 2024 – 1 फरवरी 2024 को निर्मला सीतारमण लगातार छठी बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। इस बार के बजट में Infrastructure, Rail, New Jobs, Defence sector के लिए बड़ा ऐलान देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, उम्‍मीद की जा रही है कि निर्मला सीतारमण Budget में Middle Class के लिए भी टैक्स संबंधित कुछ खास ऐलान कर सकती है।

रोजगार योजना के विस्‍तार का आसार

आज युवाओ की सबसे बड़ी परेशानी जॉब है। उम्‍मीद की जा रही है कि भारत सरकार आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना का विस्‍तार करके रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा कर सकती है। यह योजना मार्च 2024 तक समाप्‍त होने वाली है। वहीं ग्रामीण रोजगार योजना का भी बजट बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा रेलवे, डिफेंस और इंफ्रास्‍ट्रक्चर जैसे सेक्‍टर में भी रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कुछ खास ऐलान हो सकता है।

बिजली दरों मे बदलाव

बिजली की दर एवं संपत्ति कर में कमी की उम्मीद की जा सकती है, जिसे मिडल क्लास के ऊपर पढ़ने वाले बोझ को कुछ काम किया जा सके।

राष्ट्रीय राजमार्ग ऑर रेल विस्तार

इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की तरफ और नए कदम उठाए जा सकते हैं, पिछले 12 साल में हवाई नेटवर्क को दोगुना से ज्यादा कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है, रेलवे का विस्तार किया गया है, इन सब पर 1 बार फ़िर से ज़ोर दिया जाने की उम्मीद की जा रही है।

Budget 2024 मे टैक्स मे छूट

एक बार फिर से मिडल क्लास की टैक्स मे बदलाव के आसार है। पिछली बार की तरह इस बार भी हमे उम्मीद है की सरकार कुछ ऐसे नए प्राबधान लाएगी जिससे मिडल क्लास अपना टैक्स बचा पाएगा।

महंगाई काम होने के आसार

जैसा की हर सामान का दाम आसमान छू रहा है। सरकार से उम्मीद है की वो पेट्रोल डीजल के दाम मे कुछ तो कमी करेगी जिससे हर सामान के दाम मे असर पड़ेगा।

पढ़ना न भूले – सकट चौथ का व्रत 2024 Bharatsambad News पर

By Ankit Kumar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ankit Kumar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 5 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *