Vivek Bindra VS Sandeep MaheshwariVivek Bindra VS Sandeep Maheshwari
Spread the love

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra – आखिर क्या है मांजरा ?

संदीप माहेश्वरी ने दिया खुल्ला चैलेंज। जैसा कि आप सब को पता है की संदीप माहेश्वरी और डॉ विवेक बिंद्रा में इन दिनों लड़ाई छिड़ी हुई है। संदीप माहेश्वरी के इस वीडियो में आये कुछ फोल्लोवेर्स ने ये कम्प्लेन किया था की कोई १ बड़ा यूटूबेर है जो ऑनलाइन कोर्स बेचकर फिर वही कोर्स आगे बेचने को कहता है और लोगो का पैसा ठगता है. लाखो लोग इस तरीके की स्कीम में अपना पैसा गवां चुके है। उन फोल्लोवेर्स का ये भी दावा है की ऐसा कोर्स हमे यूट्यूब पर फ्री में भी मिल सकता है।

हालांकि इस वीडियो में डॉ विवेक बिंद्रा का ज़िक्र कही भी नहीं है। लेकिन इस वीडियो के बाद खुद से ही विवेक बिंद्रा का रेस्पॉन्स आया सोशल मीडिया पर. जिसके बाद ये साफ़ हो गया की संदीप माहेश्वरी का इशारा डॉ विवेक बिंद्रा की तरफ ही था।

अब संदीप माहेश्वरी के लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने बताया है की वो अपना यूट्यूब वीडियो मोनेटाइज करके फंड्स इकठ्ठा करेंगे और फिर उन पैसो बड़े से बड़ा वकील हायर करेंगे और हर उस इंसान के लिए लड़ेंगे जिसने भी इस ऑनलाइन कोर्स में पैसा गवाया है। संदीप माहेश्वरी ने अपना यूट्यूब वीडियो कवी मोनेटाइज नई किया है आज से पहले। संदीप माहेश्वरी ने लोगो से अपील की है की वो #StopVivekBindra टैग को ट्रेंड करे और हर वो लोग इस मुहीम से जुड़े जिन्होंने भी इस कोर्स में पैसा गवाया है।

अब देखना है की आगे विवेक बिंद्रा क्या स्टेप्स लेंगे खुद को डिफेंड करने के लिए। आने वाले वीक में ही पता चल पायेगा की संदीप माहेश्वरी क्या सच में लीगल एक्शन लेंगे डॉ विवेक बिंद्रा के खिलाफ।

आपको क्या लगता है कौन सही है और कौन गलत? आपकी राय आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते है।

By Ravi Shekhar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ravi Shekhar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 15 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे चीफ इन एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *