National Girl Child DayNational Girl Child Day
Spread the love

National Girl Child Day – भारत में यह दिन हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत महिला बाल विकास मंत्रालय ऑर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने 2008 में किया था। इसको शुरू करने का कारण, लड़कियों को होने वाली असमानताओं के बारे में सार्वजनिक जागरूकता फैलाना था। यह दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल लिंग अनुपात ऑर बेटियों के सवस्थ और सुरक्षित वातावरण के निर्माण के बारे में जागरूकता अभियान सहित संगठित कार्यक्रमो के साथ पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह दिन 2019 में उज्ज्वल कल के लिए बेटियों को सशक्त बनाने के उदेश्य से मनाया गया था।

National Girl Child Day का उदेश्य –

  1. भारत देश में बेटियों के सामने आने वाली असमानताओं के बारे में लोगों को जागरूकता फैलाना।
  2. बेटियों के समान अधिकार के बारे में सभी को जागरूक करना।
  3. बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण के महत्त्व का सभी को जागरूक करना।

माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भी ट्वीट करके आज National Girl Child Day की सभी को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे – पिछले दशक में, मोदी सरकार एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए कई प्रयास कर रही है जहां हर लड़की को सीखने, बढ़ने और पनपने का अवसर मिले।

इस Movement से जो चेंज हमारे देश में आया है वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे। NFHS(National Family and Health Survey) की History मे पहली बार ऐसा हुआ है की प्रति 1000 पुरुष पर 1020 महिला पाई गई है।

Government Scheme for Girl Child Welfare

National Education Policy (NEP) -2020

  • आठवीं कक्षा तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का प्रावधान
  • आठवीं कक्षा तक सभी लड़कियों को निशुल्क स्कूल ड्रेस का प्रावधान
  • सभी स्कूलों में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग शौचालयों का प्रावधान
  • लड़कियों के लिए आवासीय विद्यालय और छात्रावास
  • दूरदराज पहाड़ी इलाकों में शिक्षकों के लिए आवासीय क्वार्टरों का निर्माण

Ministry of Youth Affairs & Sports

  • खेलो इंडिया योजना का निर्माण – इस योजना के अंतर्गत 2018 से 2020 तक खेलो इंडिया गेम्स में महिलाओं की भागीदारी 161% से बढ़ी है। 2018 में खेलो इंडिया योजना के तहत 657 महिला एथलीटों की संख्या थी जो अब बढ़कर 1471 हो गई है यानी की 223% बढ़ोतरी। सितंबर 2018 Women Athletes TOPS (Target Olympic Podium Scheme) में कुल 86 महिला ने भाग लिया था जिसकी संख्या अब बढ़कर 190 हो गई है।

Department of Science and Technology (DST)

  • महिला वैज्ञानिक स्कीम जिसमे – WOS-A, WOS-B and WOS-C
  • विज्ञान ज्योति – 2019 से शुरुआत
  • महिला S & T का संगठन
  • महिला टेक्नोलॉजी पार्क
  • SERB महिला एक्सीलेंस अवॉर्ड

Ministry of Skill Development

विकास मंत्रालय महिलाओं को भारत में कुशल बनाने के लिए बहुत प्रयास कर रहा है। 33 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों में से 19 विशेष रूप से महिलाओं के लिए निर्धारित की गई है।

By Ravi Shekhar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ravi Shekhar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 15 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे चीफ इन एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *