Farmer ProtestFarmer Protest
Spread the love

Farmer Protest – दिल्ली में न्यूनतम फसल दामों की मांग कर रहे हजारों की संख्या मे प्रदर्शनकारी किसानों को मार्च करने से रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी है।

2020 के बाद अब फिर से विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए दिल्ली को तीनों तरफ से रेजर तार, सीमेंट ब्लॉक और बाड़ से घेर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ऑर सरकार को 2020 मे जो हुआ था वो फिर से होने की आशंका है – एक साल तक चले विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी, जो सरकार द्वारा कृषि कानूनों को लागू ना करने पर सहमति के बाद समाप्त हुआ था।

Farmer Protest – क्यों कर रहे हैं किसान?

भारत सरकार द्वारा 2021 में लाए गए कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद किसान फिर से हड़ताल पर बैठ गए है और उपज के लिए न्यूनतम कीमतों और सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जो आपराधिक मामले दर्ज हुए थे उनको वापस लेने लेने की मांग की गई है। किसान फिर से वापस आ गए हैं और कह रहे हैं कि वे सरकार को उस समय किए गए वादों पर बात करना चाहते हैं।

किसानों पर आँशु गैस छोड़े गए

भारत के किसान एक बड़ा वोट बैंक है। और जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार उन्हें तितर-बितर नहीं करने के लिए उत्सुक होगी। BJP आम चुनाव में फिर से सत्ता में आने की पूरी कोशिश कर रही है। 13 Feb को राजधानी से 200 किमी दूर अंबाला शहर के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने सोमवार(12 Feb) की तरह हरियाणा और पंजाब राज्यों के बीच शंभू बॉर्डर पर भी आंसू गैस छोड़ी। ड्रोन भीड़ के ऊपर से उड़ रहे है और नीचे मौजूद लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रहे है।

इसके विरोध में कुछ किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। किसान खुद को बचाने के लिए गीले बोरे और कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे है।

Farmer Protest से दिल्ली मे अफरा-तफरी

किसानों के दिल्ली मार्च की वजह से पूरे दिल्ली एनसीआर में यातायात प्रभावित हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर बैरिकेड लगा दिए हैं, जिसके वजह से नोएडा-गाजियाबाद के लोगों को दिल्ली आने और जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली मेट्रो ने 5 से अधिक स्टेशनों को कल से ही बंद कर दिया है।

दिल्ली मेट्रो स्टेशनो के गेट रहेंगे बंद

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के 9 स्टेशनों पर एक या उससे ज्यादा गेट बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, ये स्टेशन पूरी तरह से बंद नहीं किए गए हैं और यात्रियों को अन्य द्वारों से आने जाने की अनुमति है। पुलिस ने यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया है।

DMRC ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई स्टेशनों – राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ दरबाजे बंद कर दिए गए हैं।

किसानो को रोकने के लिए दिल्ली और यूपी पुलिस की तरफ से बड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने कुछ बॉर्डरो को सील कर दिया है, वहीं करीब 3,000 से ज्यादा जवान भी तैनात हैं। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर से सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त किए गए हैं। अब देखना ये है क्या किसान 13 Feb के बाद वापिस अपने घर को निकल जाते है ये फिर राजधानी मे अपना प्रोटेस्ट जारी रखते है।

यह भी पढे – ICC U19 – AUS vs IND – World Cup Final

By Ravi Shekhar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ravi Shekhar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 15 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे चीफ इन एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *