Vijay Shekhar SharmaVijay Shekhar Sharma
Spread the love

Vijay Shekhar Sharma – साल 2010 में PayTM लॉन्च हुआ और इसमें धीरे धीरे लोगों में अपनी लोकप्रियता हासिल की। जब 2016 में नोट बंदी आयी तब इस एप ने डिजिटल लेन देन को जमकर बढ़ावा दिया है। इसी समय सरकार ने UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट सर्विस लॉन्च की। कौन है यह आम आदमी जिसने PayTM एप बनाया और किस तरह इस एप को ज़ीरो, से हीरो बनाया। इस ऐप की शुरुआत उस आदमी ने की जो UP के अलीगढ़ का एक छोटा सा आम लड़का था, उनका नाम था – Vijay Shekhar Sharma.

Vijay Shekhar Sharma – कौन है?

Vijay Shekhar Sharma 2
Vijay Shekhar Sharma

Vijay Shekhar Sharma, UP के अलीगढ़ शहर में एक स्कूल टीचर के यहाँ जन्म लिए थे। Vijay Shekhar Sharma की कामयाबी यह बताती है कि अगर कोई इंसान मज़बूत इरादों का और मेहनती हो तो वह किसी भी चीज़ को हासिल कर सकता है। उन्होंने अपनी पढ़ाई एक हिंदी मीडियम स्कूल से की। उनकी अंग्रेज़ी बहुत कमज़ोर थी परंतु वह उनके राह की बाधा नहीं बनी। आगे की पढ़ाई उन्होंने प्रतिष्ठित दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से की। वह हमेशा नई टेक्नोलॉजी में रुचि रखते थे और उसे जानने की उत्सुकता रखते थे।

Vijay Shekhar Sharma की पहली वेबसाईट

जैसा कि Vijay Shekhar Sharma हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़े थे और उनकी अंग्रेज़ी बहुत अच्छी नहीं थी, इस वजह से उन्होंने अपनी अंग्रेज़ी पर मेहनत की और अपने दोस्तों की मदद से अपनी अंग्रेज़ी पर पकड़ बनायी। उन्होंने इस भाषा को अपनी कमज़ोरी नहीं बनने दिया। जब वह अब इंजीनियरिंग कर रहे थे तभी उन्होंने ये सपना देखा था कि वह 1 entrepreneur बनेंगे।

उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई करने का सपना देखा था, परंतु पैसों की तंगी के कारण वह वहाँ से पढ़ाई नहीं कर पाए और उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई की। जिस दौरान उन्होंने 1997 मे indiasite.net वेबसाइट बनायी। इस साइट को बनाने के 2 साल बाद 1999 मे उन्होंने 1 Million USD में बेच दिया।

indiasite.net बनाने के कुछ समय बाद Vijay Shekhar Sharma ने कॉन्टेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की। इस कंपनी को उन्होंने US के Lotus Interwalk को भी कई लाख रुपये में बेच दिया। इसे बेचने के बाद उन्होंने इसी कंपनी में नौकरी भी की।

One97 Communications की शुरुआत कब ऑर कैसे हुई?

साल 2000 में One97 Communications की स्थापना की गई। Vijay Shekhar Sharma ने इस कंपनी का हेडक्वॉर्टर नोएडा में डाला था। जब यह कंपनी शुरू हुई उसी के बाद उन्होने PayTM इंश्योरेंस, PayTM पेमेंट गेटवे, PayTM पेमेंट्स बैंक, PayTM पोस्टपेड, PayTM फॉर बिज़नस, PayTM पेआउट, PayTM मनी, PayTM क्रेडिट कार्ड और PayTM फास्ट टैग, PayTM मॉल शुरू किया। आज PayTM लगभग हर B2C फील्ड मे काम कर रहा है।

जब One97 Communications की शुरुआत हुई थी, तो इस प्लैटफ़ॉर्म में जोक्स, क्रिकेट मैच के स्कोर, Exams के रिजल्ट्स दिखाए जाते थे। लेकिन जब 2010 आया तो उन्होंने इस वेबसाइट पर डिजिटल पेमेंट प्लैटफ़ॉर्म PayTM लॉन्च किया। इसी के बाद भारत में मोबाइल पर डिजिटल लेन देन की शुरुआत हुई, परंतु जब 2016 में नोट बंदी आयी तब इस एप ने अपना दम दिखाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया बनाने का सोचा और इस आप ने भी कैशलेस इकोनॉमी में जमकर डिजिटल इंडिया बनाने में साथ दिया। जब इस एप ने 2016 के बाद बूम पकड़ा तब 2018 में PayTM को Warren Buffet की Berkshire Hathaway ने 300 Million USD की फंडिंग भी दी।

Vijay Shekhar Sharma ने अपनी एप के द्वारा 500 Million भारतीय ग्राहकों तक डिजिटल बैंकिंग एवम फाइनैन्स की सुविधा पहुचाई। इस एप को बढ़ाने का सोचकर उन्होंने PayTM पेमेंट बैंक की शुरुआत की। 2019 में PayTM पेमेंट बैंक देश के सबसे तेजी से बढ़ने वाला डिजिटल बैंक में से एक था। भारत मे इस ऐप के दो प्रतिद्वंदी है Walmart का PhonePe और Google का GooglePay

31 जनवरी को क्या हुआ

RBI के ऑर्डर के बाद अब यह देखना है कि UP के एक छोटे से शहर अलीगढ़ से निकले हुए Vijay Shekhar Sharma भारत को डिजिटल वर्ल्ड दिखाकर कर इस संकट से कैसे निकालते है। जिस तरह से PayTM के Share Price नीचे गिरे हैं वो किस तरह से वापस ट्रैक पर आएंगे और RBI के रडार से अपने आप को बाहर कैसे निकलते हैं।

यह भी पढे – PayTM Closing Soon – जल्द निकाले अपने पैसे – अंतिम तारीख 29 Feb

By Ravi Shekhar

राम राम सारे ने - मेरा नाम Ravi Shekhar है ऑर मैं आईटी प्रोफेशनल हूँ। पिछले 15 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहा हूँ। मैं एक Digital Marketer और Content Creator भी हूँ। मैं भारतसंबाद मे चीफ इन एडिटर रोल का काम कर रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *