Animal Movie – यह मूवी 1st दिसंबर को सिनेमाहॉल में रिलीज हुई थी। महिलाओं के खराब चित्रण स्त्री द्वेष की वजह से बहुत तो आलोचना के बाद ये मूवी 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी में से एक है।
Taran Adarsh के मुताबिक यह मूवी ने शुरुआती के दिनों में बहुत जबरदस्त कमाई की है।
रणबीर कपूर की यह मूवी 26 जनवरी से NETFLIX पर स्ट्रीम हो रही है इसकी घोषणा नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को की थी संदीप रेड्डी वांगा ने यह फ़िल्म निर्देशित किया है। इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिका के तौर पर अनिल कपूर बॉबी देओल रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी है। रणबीर कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वह नेटफ्लिक्स पर Animal Movie के डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं। रणबीर कपूर ने यह भी कहा कि सिनेमाघरों में Animal Movie को मिले इतने प्यार से वो बेहद खुश हैं ओर अब वह यह जानकर भी खुश हैं कि लोग अपने घरों में आराम से यह मूवी अपने परिवार के साथ NETFLIX पर 26 जनवरी से देख पाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि विश्व स्तर पर हमारे काम को प्रदर्शित करना वास्तव में अच्छा है।
Animal Movie हिंदी भाषा के साथ अन्य भाषा Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam में भी रिलीज हो रही हैं।
प्रेस रिलीज के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस फ़िल्म को एक्शन और ड्रामा की कैटेगरी में रखा है जिसमें आजकल के पिता और पुत्र के रिलेशन की कहानी दिखाई गई है इस फ़िल्म में अनिल कपूर ने पिता और रणबीर कपूर ने पुत्र का किरदार अदा किया है।
Animal Movie के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी ओर प्रणय रेड्डी वांगा है। इस मूवी में कई सारे ऐसे Hot सीन है जो पूरे परिवार के साथ बैठकर देखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है Viewers के लिए। IMDB के मुताबिक इस मूवी की रेटिंग 6.7/10 जो की कुल 66000 लोगों ने दिया है ।
अगर आपने यह मूवी देखि है तो अपनी राय जरूर कमेन्ट बॉक्स मे लिखे। जुड़े रहे Bharatsambad न्यूज से।